Circle Jail Shivpuri got two ISO certificates

Shivpuri News: सर्किल जेल शिवपुरी को मिले दो आइएसओ प्रमाण पत्र, इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला पुरस्कार

सर्किल जेल शिवपुरी को मिले दो आइएसओ प्रमाण पत्र, इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला पुरस्कार Circle Jail Shivpuri got two ISO certificates

Edited By :   Modified Date:  April 12, 2023 / 05:48 PM IST, Published Date : April 12, 2023/5:47 pm IST

शिवपुरी। शहर के एबी रोड़ स्थित सर्किल जेल को दो आइएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं। सर्किल जेल को आइएसओ 9001:2015 एवं आइएसओ 45001: 2018 के रूप में सर्टिफाइड किया गया है। जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य ने बताया कि जेल विभाग के मैनुअल के अनुसार, सर्किल जेलों का संचालन, कैदियों के जीवन में बदलाव, स्वच्छता, क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण, भोजन सुरक्षा प्रबंधन आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह पुरस्कार हासिल किए हैं।

Read more: Sehore Wheat GI Tag: सीहोर के ‘शरबती गेहूं’ को मिला जीआई टैग, जानिए इसकी खासियत 

रमेशचंद आर्य ने बताया कि जेल में भोजन इत्यादि से निवृत्त होकर कैदियों को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते हैं, ताकि वह जेल में कुछ सीखकर अपने नए भविष्य का निर्माण जेल से बाहर आकर कर सके। इसके साथ ही कैदियों की दिशा और दशा बदलने के लिए सर्किल जेल शिवपुरी सदैव कार्यरत और प्रयासरत है। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें