Shivpuri news: सिंधिया ने संबोधन के बीच छीन लिया VD शर्मा से माइक, जानिए केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ क्यों किया ऐसा

सिंधिया ने संबोधन के बीच छीन लिया VD शर्मा से माइक, जानिए केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ क्यों किया ऐसा Scindia started addressing himself by stopping VD Sharma from speech

Modified Date: March 11, 2023 / 02:09 pm IST
Published Date: March 11, 2023 2:07 pm IST

Scindia started addressing himself by stopping VD Sharma from speech: शिवपुरी। शिवपुरी में आयोजन तो था माधव नेशनल पार्क में बाघों की शिफ्टिंग का, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा रही मंचीय कार्यक्रम में एक घटना की। दरअसल, शुक्रवार को पोलोग्राउंड में आयोजित जनसभा में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का स्वागत भाषण होने के बाद मंच संचालक ने उद्बोधन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम पुकारा। इस पर वीडी शर्मा तत्काल कुर्सी से उठे और डायस पर पहुंच गए। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तेजी से उठे और वीडी शर्मा को भाषण से रोक दिया। वहीं माइक लेकर खुद अपना भाषण देने लगे।

read more: कांग्रेस विधायक को पहले ओवरब्रिज से नीचे गिराने का किया प्रयास, फिर फोन पर दी जान से मारने की धमकी

सिंधिया के ऐसा करते ही मंच पर सनाका खिंच गया वहीं वीडी शर्मा वापस अपनी कुर्सी पर बैठ गए। जब सिंधिया भाषण के बाद वापस अपनी कुर्सी पर पहुंचे, तब सीएम को वे इस संबंध में समझाते नजर आए। बताया जा रहा है कि पार्टी प्रोटोकॉल के अनुसार वरिष्ठता क्रम में प्रदेशाध्यक्ष और अंत में सीएम को आमंत्रित किया जाना था, लेकिन मंच संचालक ने वीडी शर्मा को सिंधिया से पहले आमंत्रित कर दिया था।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में