Jyotiraditya scindia Rakhi: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाडली बहनों ने बांधी 30 फीट लंबी राखी, कहा- ये मात्रा एक धागा नहीं, डोर है…
Jyotiraditya scindia Rakhi: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाडली बहनों ने बांधी 30 फीट लंबी राखी, कहा- ये मात्रा एक धागा नहीं, डोर है...
Jyotiraditya scindia Rakhi
शालू गोस्वामी, शिवपुरी: Jyotiraditya scindia Rakhi: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी गुना के प्रवास पर हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर यहां पहुंचे हैं। शिवपुरी प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाड़ली बहनों ने 30 फीट लंबी राखी बांधी। सिंधिया ने बोला “यह सिर्फ एक धागा नहीं बल्कि विश्वास और विकास की एक मजबूत डोर है।
Jyotiraditya scindia Rakhi: इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान में रैली करने के बाद वह मानस भवन पहुंचे जहां उन्हें लाड़ली बहनों का बहुत प्यार मिला।
रक्षाबंधन से पहले आयोजित इस सभा में करीब 20 लाड़ली बहनों ने सिंधिया को 30 फीट लंबी राखी बांधी और अपना स्नेह साझा किया। इस अवसर पर सिंधिया ने प्रत्येक बहन का धन्यवाद किया और अपना वादा दिया की “मेरी बहनों ने जो राखी बांधी है वह बस एक धागा नहीं है, बल्कि मेरे बहनों के विकास और प्रगति की एक मजबूत डोर है।”

Facebook



