Jyotiraditya Scindia’s Wife in Pichor : पिछोर पहुंची सिंधिया राजघराने की महारानी, मातृ शक्ति सम्मेलन को किया संबोधित, देखें वीडियो
Jyotiraditya Scindia's Wife in Pichor: आज प्रियदर्शनी राजे पिछोर के कनकने मैरिज गार्डन में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची।
Jyotiraditya Scindia's Wife in Pichor
Jyotiraditya Scindia’s Wife in Pichor : शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी ने गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। अपने पति एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार को लेकर आज प्रियदर्शनी राजे पिछोर के कनकने मैरिज गार्डन में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची। सम्मेलन में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कार्यक्रम में आई महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा की आप सभी ने मुझे 25 हजार वोट से जिताया था, इस बार महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक लाख से अधिक वोटो से जिताएं।
वहीं उन्होंने भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा की महिलाओं का सम्मान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही करना जानती है। वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने अपने उदबोधन में कंहा की इस क्षेत्र में पहले ना लाइट थी ना सड़क थी ना पानी की व्यवस्था थी।
देखते ही देखते क्षेत्र की दशा एकदम बदल गई। 300 साल पहले से इस क्षेत्र में सिंधिया परिवार काम कर रहा है, ना किसी की जाति देखी, सिर्फ एक चीज देखी काम। मैं हर चुनाव में आती हूं और मुझे लगता है कि महिलाएं पीछे रह जाती है। आज इस कार्यक्रम में महिला शक्ति अधिक से अधिक संख्या में दिख रहीं हैं। आने वाली 7 मई को अपने महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाये।

Facebook



