Shivpuri News: अनाज मंडी में दबंगई.. दो युवकों ने मजदूर को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल
Verbalism among laborers in the grain market अनाज मंडी में दबंगई.. दो युवकों ने मजदूर को पीट-पीटकर किया अधमरा, जानिए वजह
शिवपुरी। कोलारस अनाज मंडी में दाे मजदूरों में मुंहवाद हो गया। मुंहवाद इतना बढ़ गया कि एक मजदूर के पिता और चाचा ने मंडी पहुंचकर दूसरे मजदूर की लाठियों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियो के खिलाफ आपरधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
Read More: पहले की हत्या फिर उसी के फॉर्म हाउस में गड़ाया शव, 21 जून से लापता था किसान, ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार मानीपुरा निवासी मनीष जाटव व महेंद्र जाटव कृषि उपज मंडी कोलारस में मजदूरी का काम करते हैं। दोनों मजदूर रोज की तरह आज भी मंडी में मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी भरने पर दोनों के बीच मुंहवाद हो गया। इसी मुंहवाद पर से महेंद्र जाटव ने अपने पिता लखन और चाचा इमरत को फोन लगाकर मंडी बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मनीष जाटव को लात, घूंसों के अलावा लाठियों से जमकर पीटा और तब तक पीटते रहे जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया।
Read More: BMC की करतूतों का भंडाफोड़, शहर के कचरे को डंपिंग साइट की बजाय ऐसे स्थानों पर छुपा रहा नगर निगम
मंडी में ही किसी अन्य मजदूर ने चुपचाप से इस मारपीट का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट

Facebook



