Jyotiraditya Scindia’s Holi with Children : बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अलग अंदाज में मनाया होली का जश्न, देखें वीडियो
Union Minister Jyotiraditya Scindia was seen having fun with children, celebrated Holi in a different style, watch video
Jyotiraditya Scindia's Holi with Children
Jyotiraditya Scindia’s Holi with Children : शिवपुरी। उत्साह और उमंग के पर्व होली का माहौल आज कल पुरे ग्वालियर-चम्बल संभाग में नज़र आ रहा है। इसी के बीच आज केंद्रीय मंत्री बच्चों के साथ शिवपुरी में होली मनाते हुए नज़र आए। उन्होंने बच्चों को हलवा पूरी बांटी, उनके साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया और और सभी को अपना आशीर्वाद दिया, जिससे सभी बच्चों में एक नई ऊर्जा भर गयी।
बता दें की मंत्री सिंधिया का बच्चों से विशेष लगाव है, वह जहाँ भी जाते है हमेशा कोशिश करते है कि क्षेत्र के बच्चों और युवा पीढ़ी से मिले, उनसे बातचीत करे और उनके विचारों को सुने। उनका यही अंदाज़ उन्हें क्षेत्र के लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित करता है।
मंत्री सिंधिया अपने तीन दिन के दौरे पर अपने गढ़ और आगामी चुनाव के उनके लोकसभा क्षेत्र गुना आए हैं जहाँ वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिल रहे है, केंद्र सरकार के लाभार्थियों से मिल रहे हैं और अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं।

Facebook



