​शिवराज कैबिनेट के फैसले, किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने के निर्देश, ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 319 पदों की स्वीकृति, नई सड़कों को मिली मंजूरी | Shivraj cabinet decisions, instructions to provide fertilizers to farmers soon, 319 posts approved for Global Skill Park

​शिवराज कैबिनेट के फैसले, किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने के निर्देश, ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 319 पदों की स्वीकृति, नई सड़कों को मिली मंजूरी

​शिवराज कैबिनेट के फैसले, किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने के निर्देश, ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 319 पदों की स्वीकृति, नई सड़कों को मिली मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : October 12, 2021/6:15 pm IST

भोपाल। CM शिवराज ने कल यानि 13 अक्टूबर होने वाली कैबिनेट की बैठक को आज ही बुलाकर कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दे दी। कैबिनेट की बैठक में वर्चुअल रूप से कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। खाद की किल्लत को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई है, सीएम ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, जल्द खाद की रैक उपलब्ध होगी।

read more: बड़ी दुर्घटना! एक साथ 22 लोगों की मौत, यहां नदी में गिरी बस, 16 लोग घायल

इसके अलावा औद्योगिक और रोजगार क्रांति की दिशा में बड़ा फैसला लिया गया है, कोरोना से प्रभावित उद्योगों को उबारने के लिए प्रस्ताव पर सहमति बनी है, ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण के लिए 319 पदों की स्वीकृति दी गई है।

वहीं ग्वालियर में अटल बिहारी बाजपेई न्यास के गठन को मंजूरी दी गई है, संस्थान को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा, सड़क के क्षेत्र में भी सरकार एक्शन मोड में दिखी है, यहां आज कई सड़कों को मंजूरी दी गई है।

read more: नामांकन वापस लेने पहुंचे थे युवा कांग्रेस नेता दीपक भूरिया, पुलिस ने 4 वाहनों को किया जब्त
इसके पहले आज DAP के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, CM शिवराज ने VC के जरिए सभी कलेक्टरों से चर्चा की थी, प्रदेश में खाद की किल्लत की खबरों के बीच चर्चा हुई जिसमें सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में खाद की कोई किल्लत नहीं है। CM ने किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

 
Flowers