शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर ! Shivraj cabinet meeting today

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

Shivraj cabinet has approved 972 new posts

Modified Date: February 7, 2023 / 06:21 am IST
Published Date: February 7, 2023 6:21 am IST

भोपाल। Shivraj cabinet meeting today मुख्यमंत्री चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्प लिया था। जिसके बाद हर दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान पौधा रोपण कर रहे है। इसी कड़ी में आज सुबह 10.45 सीएम शिवराज स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर सीएम पौधारोपण करेंगे।

Read More: के भाग्य, धन की देवी लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान… 

Shivraj cabinet meeting today जिसके बाद सुबह 11.10 बजे मंत्रालय पहुंचेगे। वहां सुबह 11.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। दोपहर 12.30 बजे वन विभाग से संबंधित विषय पर चर्चा करेंगे। वहां से दोपहर 2.50 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल जाएंगे। वहां स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद रात 9.30 बजे विकास यात्रा को लेकर VC के जरिए समीक्षा करेंगे।

 ⁠

Read More: प्रदेश में जारी है चिकित्सा बचाओ यात्रा, करीब 8 हजार डॉक्टर्स जा सकते है हड़ताल पर, अपनी इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

आपको बता दें कि आज कैबिनेट की बैठक में ​सीएम शिवराज मध्य प्रदेश आइटी निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 को मार्च 2023 तक जारी रखने के लिए लाया प्रस्ताव जाएगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखेगा। पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं के विकास के लिए योजना पर भी फैसला होगा। वहीं निजी भूमि क्रय करने पर स्टांप ड्यूटी की प्रतिपूर्ति, रियायती दर पर शासकीय भूमि, पंजीकरण सह सुविधा शुल्क के भुगतान में छूट के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा भी दर्जन भर से ज्यादा प्रस्ताव पेश होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।