सरकार ने पहली तिमाही में नहीं लिया कोई कर्ज, 4 साल बाद दिखा वित्तीय प्रबंधन का असर
'शिव'राज में 4 साल बाद दिखा वित्तीय प्रबंधन का असर! Shivraj Government did not take any loan in the first quarter
Shivraj Goverment on loan
भोपाल: मध्यप्रदेश में सरकार के वित्तीय प्रबंधन का असर दिखने लगा है। 4 साल बाद ये स्थिति बनी है, जब राज्य सरकार ने पहली तिमाही में बाजार से कोई कर्ज नहीं लिया। यह स्थिति भी तब बनी है, जब पहली तिमाही के दो माह अप्रैल और मई कोरोना काल के रहे। बाजार से कर्ज नहीं लेने का कारण विभाग वित्तीय प्रबंधन बताया रहा है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 का भी पहला कर्ज 6 जुलाई को 2 हजार करोड़ रुपए लिया गया। 3 अगस्त को भी कर्ज लेना था, लेकिन ये तारीख वित्त विभाग ने छोड़ दी। इसके ठीक बाद बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए। लिहाजा अब इसी माह के आखिर में सरकार दो हजार करोड़ का कर्ज और लेने की तैयारी कर रही है।

Facebook



