Sidhi Accident Latest News: सीधी सड़क हादसा! 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख और किया मुआवजे का ऐलान
Sidhi Accident Latest News: सीधी जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया यहां एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के बीच टक्कर हो गई।
Sidhi Accident Latest News | Source : IBC24&Mohan Yadav X
- सीधी जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया यहां एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के बीच टक्कर हो गई।
- इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल है।
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीधी सड़क हादसे पर दुख जताया और मुआवजे का ऐलान किया।
Sidhi Accident Latest News: सीधी। एमपी के सीधी जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया यहां एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल है। यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। दरअसल तूफान वाहन में बहरी के मटिहनी गांव के 21 लोग सवार थे जो मैहर शारदा देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
यह घटना सीधी-बहरी मुख्य मार्ग NH 39 की है जहां रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई बहरी के यादव और साहू परिवार के लोग मैहर की ओर जा रही थी तभी सीधी से बहरी की ओर जा रहे ट्रक से जोरदार आमने सामने की टक्कर हुई जिसमे घटना स्थल पर ही 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायलों में एक ने रीवा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 13 अन्य का अभी उपचार जारी है।
घटनास्थल की स्थिति को देखा जाए तो बहरी से मैहर जा रहा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल गलत साइट में जा रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ दोनों गाड़ियां एक लेने पर आने के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी गाड़ी के पर खर्च उड़ गए घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी,थाना प्रभारी सहित प्रशानिक अमला तत्काल जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों के उपचार की समुचित ब्यवस्था कराई गई।
वही मृतकों का तत्काल पीएम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए घरों में भिजवाया है। जिस बालक का मुंडन संस्कार होना था उसको भी मामूली चोटें आई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में सीधी में किया जा रहा है। मृतकों में 5 महिलाये व तीन पुरुष शामिल है।
इस हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख
इस हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए कहा कि सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया, साथ ही गंभीर घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है।
सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। ।।ॐ शांति।।
सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
देर रात…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 10, 2025

Facebook



