Sidhi News: वाहनों में लूट करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, वारदात में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार भी किए जब्त
Sidhi News: वाहनों में लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त किए जाने हथियार भी किए बरामद
Looting Gang Arrested
मनोज जायसवाल, सीधी:
Looting Gang Arrested: मऊगंज जिला पुलिस नें हाइवे में चलते हुए वाहनों में लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग जर्जर मार्ग या चढ़ाई वाले मार्ग से गुजरने वाले लोड वाहनों में चढ़कर सामान की लूटपाट करती थी। पुलिस ने गैंग के कुल 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें चोरी का सामान खरीदने वाले भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए सामान और नगदी के साथ वारदात में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार भी बरामद किए हैं जिसमें कट्टा, चाकू, राॅड, डंडा व धारदार हथियार शामिल है।
Asian Games 2023: शूटिंग में बेटियों ने रचा इतिहास, भारत के खाते में आया चौथा गोल्ड मेडल…
लू़ट के साथ यात्रियों से की मारपीट
दरअसल यह खुलाशा आज मऊगंज थाना प्रभारी ने किया है उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में अज्ञात बदमाश चलते हुए लोड वाहनों से सामान की लूटपाट कर रहे हैं। हाल ही में बदमाशों की गैंग ने महाराष्ट्र के नागपुर से बिहार जा रहे चना से लोड ट्रक से कई क्विंटल चना लूटने के साथ-साथ ट्रक में सवार लोगों से मारपीट कर कट्टे की नोक पर नगदी रुपए भी लूटे थे। उक्त मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पता लगाते हुए संदेहियों की धड़पकड़ की जिस दौरान पुलिस नें एक- एक कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Gwalior News: गुर्जर महासभा में उपद्रव के मामले में कांग्रेस विधायक का वीडियो आया सामने, कही ऐसी बात
लूट का सामान खरीदनें वालों को भी किया गिरफ्तार
Looting Gang Arrested: पुलिस ने बताया कि आरोपी ओव्हर ब्रिज के समीप चढ़ाई होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाने का फायदा उठाकर सामान से लोड ट्रकों में चढ़ जाते थे और चलते ट्रक से सामान सड़क पर गिराकर उसे लूट ले जाते थे। पुलिस ने ट्रकों से लूटपाट करने के साथ लूट का सामान खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के कब्जे से हाल ही में ट्रक से लूटा गया चना, नगदी रुपए सहित वारदात में प्रयुक्त हथियार कट्टा, चाकू, राॅड, फरसा व डंडा बरामद किया है।

Facebook



