Sidhi Crime News: सीधी में विरप्पन ने दी दस्तक, पिता ने अपने ही 10 महीने के बच्चे के साथ किया ऐसा काम

Sidhi Crime News मध्य प्रदेश के सीधी से मनावता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पिता ने अपने दूधमूहें बच्चे की हत्या कर दी

Sidhi Crime News: सीधी में विरप्पन ने दी दस्तक, पिता ने अपने ही 10 महीने के बच्चे के साथ किया ऐसा काम

Sidhi Crime News


Reported By: Manoj Jaiswal,
Modified Date: February 4, 2024 / 04:01 pm IST
Published Date: February 4, 2024 1:14 pm IST

Sidhi Crime News: सीधी/मनोज जायसवाल। वीरप्पन जिसके नाम से लोग डर जाते हैं जिसके नाम से अब तक कई फिल्में भी बन चुकी हैं। वह अब सीधी में आ चुका है। ये हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि वीरप्पन ने जिस प्रकार अपने बेटे की हत्या कर दी थी। इस प्रकार सीधी में भी एक व्यक्ति ने अपने बेटे को रोता देख उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले की जहां मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने दुधमुंहे बच्चे को मारकर पास के खेत मे गड्ढा खोदकर दफना दिया। 4 दिन बाद इस अंधी हत्या का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है।

Sidhi Crime News: दरअसल, पूरा मामला 29 जनवरी को गिजवार मौहरी टोला में एक बच्चे का अज्ञात शव दिखाई दिया था जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा गया। यह किसी को पता नहीं था की वो बच्चे का शव किसका है। जिसके बाद आज कड़ी मसक्कत के बाद बच्चे के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी मझौली ने जानकारी देते हुए बताया है की मौत का आरोपी उसका पिता ही निकला है।

Sidhi Crime News: ग्राम गिजवार सदनिहा टोला का आरोपी पिता प्रदीप सिंह गोड़ पिछले दो साल से अपनी प्रेमिका विभा सिंह गोड़ के साथ सूरत में था। आरोपी ने बताया की मृतक बच्चा आर्यन सिंह उसी का बेटा है। इस संबंध में परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी। वही दोनों अपने बच्चे आर्यन सिंह गोड़ को लेकर घर आ रहे थे जहां रीवा पुराना बस स्टेंड पर जाकर विभा सिंह द्वारा प्रदीप सिंह गोड़ के साथ गांव ससुराल जाने से मना करने पर प्रदीप अकेले अपने बेटे आर्यन को लेकर 25 जनवरी को रात करीबन 10.30 बजे अपने घर गिजवार आया था।

 ⁠

Sidhi Crime News: इसके बाद घर के पास पहुंचते हुए बच्चा रोने लगा तो प्रदीप सिंह ने बच्चे को चुप कराने का प्रयास किया। लेकिन जब बच्चा चुप नहीं हुआ था तो आरोपी पिता को लगा की गांव और घर के लोगों को बच्चे के बारे मे पता चल जाएगा जिसके डर से पिता ने अपने ही 10 माह के पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और गांव पड़ोसी के खेत मे गड्डा खोदकर गाड़ दिया। इतना ही नहीं उसके कपड़े और दूध का बॉटल पास में छिपा दिया।

ये भी पढ़ें- Notice Issued to CM Kejriwal: “अपने ही बुने हुए जाल में बुरें फंसे सीएम केजरीवाल”, जानें किसने कह दी ऐसी बात

ये भी पढ़ें- Advani Awarded Bharat Ratna: “पहले पार्टी ने किया दरकिनार और अब दे रही सम्मान”, आडवाणी को सम्मान मिलने पर शिवसेना सांसद

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...