Singrauli News: सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोगों की हालत बेहद नाजुक
Tragic death of 2 people in road accident सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोगों की हालत बेहद नाजुक
2 people died in a road accident, the condition of 8 people is critical
सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना अंतर्गत आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां 2 लोगों की मौत हो गई, 8 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में चल रहा है। पिकअप मजदूरों से भरी थी और उसी दौरान पिकअप का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है।
read more: जिला अस्पताल में अब नहीं पड़ेगी लंबी लाइन लगाने की जरूरत, लागू हुआ ये नया सिस्टम
अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन
मोरवा थाना के बरवानी तिराहा में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गई । जिसमें सुशीला अगरिया एवं तिलकधारी सिंह गौड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं 8 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है। पिकअप चितरंगी से मोरवा आ रही थी। जैसे ही पिक अप वाहन बरवानी तिराहा के कुछ आगे गई उसी दौरान पिकअप का पिछला टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। इस घटना में 8 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए । पिकअप चालक ददई सिंह घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने मोरवा थाना प्रभारी को दी।
ट्रामा सेंटर में घायलों का इलाज जारी
read more: पुलिस और माफियाओं के सांठगांठ की भेंट चढ़ी महिला, इस दर्दनाक हादसे का हुई शिकार
घटनास्थल पर मोरवा थाना प्रभारी एवं एसडीओपी राजीव पाठक पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया । जहां 6 घायल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अनियंत्रित पिकअप वाहन कई बार हादसे का शिकार हुए हैं, जिसके कारण कई लोगों की जान गई है। पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह मजदूरों को भरकर प्रतिदिन मोरवा शहर लाने का काम किया जाता है। फिलहाल अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण ही यह पूरा हादसा हुआ है।

Facebook



