Singrauli news: जमकर उड़ रही NGT के नियमों की धज्जियां.. घर से लेकर राशन सामग्री तक ग्रामीणों के जिंदगियों में घुल रही राख..! जानें मामला
जमकर उड़ रही NGT के नियमों की धज्जियां.. घर से लेकर राशन सामग्री तक ग्रामीणों के जिंदगियों में घुल रही राख..! जानें मामला NGT rules are being flouted
Ashes blowing from the ash dry dam of NTPC Vindhyachal became a cause of trouble for the people.
NGT rules are being flouted: सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के ऐश ड्राइक डैम से उड़ने वाली राख लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। एनजीटी के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए शहर के बलियरी स्थित ऐश ड्राइक में अगर थोडी भी हवा चलती है तो आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Read more: रात के अंधेरे में सांसद के बंगले के सामने असामाजिक तत्वों ने किया ये कांड, CCTV में कैद हुई वारदात
मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल पावर प्लांट में निकलने वाले ऐश से जीना दुश्वार हो गया है। घर से लेकर घर में रखे राशन सामग्री तक राख में सराबोर हो जाती है। क्षेत्र के रहने वाले लोगों को इस राख ने परेशान कर दिया है। एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए राखड़ का परिवहन भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं बलियरी स्थित ऐश ड्राइक डैम में अगर थोड़ा भी हवा चली तो आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Read more: दुर्लभ प्रजाति के जीव की तस्करी करते 3 शिकारी गिरफ्तार, करोड़ों रुपयों के सिल्क जब्त
शिकायत करने पर प्रबंधन किसी तरह से कोई कार्रवाई नहीं करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस राख के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घर से लेकर घर में रखी सामग्री राख से सराबोर हो जाती है। ठेकेदार से पानी छिड़काव करने की बात कहने पर धमकी भी देते रहते हैं और कोई सुनने वाला भी कोई नहीं है। इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है इस मामले को लेकर एनजीटी ने भी संज्ञान में लिया है। जिला प्रशासन ने एनटीपीसी प्रबंधन को इस संबंध में निर्देशित किया है। अगर प्रबंधन निराकरण नहीं करता तो फिर एनटीपीसी प्रबंधन को इस मामले को लेकर निर्देशित किया जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



