Liquor Prohibition Campaign in Madhya Pradesh by Uma bharti

शराब दुकान के सामने बैठकर पूर्व CM उमा भारती ने किया ये काम, ​हैरत में पड़ गए लोग, जानें पूरा माजरा

Sharabbandi Campaign in MP by Uma bharti : साध्वी भारती ने टीआई से कहा मैं तीन दिन बाद फिर आउंगी, पूरी रात यहीं रहूंगी, मेरा व्यक्ति चुपके से स्टिंग करेगा।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : June 8, 2022/7:17 am IST

भोपाल। Sharabbandi Campaign in MP by Uma bharti : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती ने एक बार फिर शराब बंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस बार वह अपने काफिले के साथ मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित आशिमा मॉल समीप शराब अहाते के सामने कुर्सी डालकर बैठ गईं। इस दौरान जैसे ही स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिली, थाने के टीआई आरबीएस शर्मा मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आरबी शर्मा से कहा आप तिलक लगाए हैं, मैं आपको देखकर समझ गई। विश्वास है आप शराब नहीं पीते होंगे। आप मेरे राज्य के एक अच्छे कर्मचारी हैं, पुलिस ऑफिसर हैं। लेकिन मैं नशे के खिलाफ हूं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  65 की हुई डिंपल कपाड़िया : अफेयर और शादी ने मचाया था बवाल, पति से अलग होकर कभी नहीं लिया तलाक 

Sharabbandi Campaign in MP by Uma bharti   : मध्य प्रदेश नशे की तरफ बढ़ रहा है। मैं नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाउंगी। महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। शराब के नशे में एक्सीडेंट न हों, लोग स्वस्थ रहें। यह जो शराब पी रहे हैं, कैसे घर जाएंगे। कैसे गाड़ी चलाएंगे। नशा महा-विनाश की जड़ है। अहाते खोल दिए हैं। नीति को गलत मानती हूं। साध्वी भारती ने टीआई से कहा मैं तीन दिन बाद फिर आउंगी, पूरी रात यहीं रहूंगी, मेरा व्यक्ति चुपके से स्टिंग करेगा।

यह भी पढ़ें: बदले गए 21 IAS अफसर, इन 9 जिलों में योगी सरकार ने की नए DM की तैनाती

Sharabbandi Campaign in MP by Uma bharti    : मैं एक-सवा महीने इसी का इंतजार कर रही हूं। मैंने बात दिल्ली तक पहुंचा दी है, जिसका समाधान जल्द मिल जाएगा। मैंने कहा था कि अहाते को बिल्कुल बंद कर देना। मंदिर, अस्पताल, स्कूलों से एक दूरी तय कर दें। स्कूलों के पास तो बिल्कुल न हो। जब एक समय हो गया, मैं बैचेन हो गई। बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गोविंदपुरा भेल में शराब दुकान में पत्थर फेंके थे।

यह भी पढ़ें: happy birthday shilpa : इस सुपरस्टार के प्यार में पागल थी शिल्पा, सहेली के ब्वॉयफ्रेंड को किया डेट, पति के पोर्नोग्राफी केस ने किया बदनाम..

Sharabbandi Campaign in MP by Uma bharti    : उमा भारती ने कहा अब पत्थर नहीं मारेंगे, पत्थर मारना तो अपराध है, अब कुछ ओर मारेंगे। यह वाक्या मंगलवार रात साढ़े 9 बजे का है, जब साध्वी भारती मिसरोद थाना क्षेत्र एक पाटीदार परिवार के यहां से लौट रही थीं। पाटीदार के यहां से लौटते समय नशे के खिलाफ धरना देकर बीच सड़क पर चौपाल लगा दी।

यह भी पढ़ें:  बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…