Amit Shah In Gwalior : सोनिया अपने बेटे को पीएम और कमलनाथ अपने बेटे को बनाना चाहते हैं सीएम, गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज

Amit Shah In Gwalior : देश के गृहमंत्री अमित शाह आज प्रदेश के ग्वालियर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने आम सभा को संबोधित किया।

Amit Shah In Gwalior : सोनिया अपने बेटे को पीएम और कमलनाथ अपने बेटे को बनाना चाहते हैं सीएम, गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज

Amit Shah election meeting in Jashpur

Modified Date: November 4, 2023 / 10:39 pm IST
Published Date: November 4, 2023 10:37 pm IST

ग्वालियर : Amit Shah In Gwalior : मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं का दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह आज प्रदेश के ग्वालियर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने आम सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि, ऐतिहासिक ग्वालियर को प्रणाम। ये भूमि गालव ऋषि, उस्ताद अमजद अली, अटल बिहारी की भूमि है। बीजेपी और जनसंघ की स्थापना यही से हुई है। मतदान करने के लिए जाएंगे, तो ये सोचना, मध्य प्रदेश और देश का भविष्य सुरक्षित करने के लिए है मतदान करना है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election-2023 : पहले चरण के मतदान के लिए 5 नवंबर को थमेगा प्रचार, 7 नवंबर को होगी वोटिंग

अमित शाह ने जनता को किया संबोधित

Amit Shah In Gwalior : अमित शाह ने जनता से कहा कि, नरेंद्र मोदी को फिर से PM बनाना है, MP में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है। 17 नवम्बर को कमल के सामने का बटन दबाए, ये सिर्फ प्रधुम्न तोमर का चुनाव नही है। आने वाले समय मे पीएम मोदी के चुनाव का वोट है। पीएम मोदी ने देश को दुनिया मे सम्मान दिलाया है। तीसरी बार मोदी जी को मौक़ा दीजिए, हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

 ⁠

कांग्रेस ने 70 साल तक धारा 370 को बनाए रखा, पीएम मोदी ने धारा 370 को खत्म किया। उस वक्त कांग्रेस के राहुल बाबा कहते थे। 370 हटी तो खून की नदियां बहेंगी,। अरे राहुल बाबा एक कंकड़ नही फेंका गया। पाक के आतंकियों ने उड़ी और पुलवामा की गलती की थी मोदी ने घर मे घुसकर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया किया।

यह भी पढ़ें : PM Modi In MP : एक बार फिर एमपी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, आमसभा को करेंगे संबोधित 

पीएम मोदी ने महिलाओं को दिया 33 फीसदी आरक्षण

Amit Shah In Gwalior : ये राजमाता की भूमि है बताना चाहूंगा कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण पीएम मोदी ने दिया है। जब तक भाजपा की सरकार 2003 में मिस्टर बंटाधार के शासन में MP बीमारी राज्य था। एमपी के बजट को 23 हजार करोड़ से 3 लाख करोड़ तक पहुंचाया। भाजपा ने प्रतिव्यक्ति आय 11718 से बढ़ाकर 140000 पहुंचाई।

कमलनाथ ने प्रदेश को डेढ़ साल में अपराध में नंबर वन बनाया, भ्र्ष्टाचार का अड्डा बनाया। कमलनाथ की सरकार आई तो लाडली बहना सहित अन्य योजना बंद कर देगी। कांग्रेस परिवारवाद को पोषण करने वाली पार्टी है, सोनिया अपने बेटे को पीएम और कमलनाथ अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, ये लोग आपका भला नही कर सकते हैं। मैं जानना चाहता हूं कि आपको करप्टनाथ की सरकार चाहिए ये फिर विकास करने वाली सरकार चाहिए। ग्वालियर और प्रदेश का विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर सकती है। परिवार वादी राजनीति को केवल नरेंद्र मोदी खत्म कर सकते हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.