सटोरियों से पैसे लेने के मामले में SP ने 7 और पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, अब तक TI समेत 19 पर हुई कार्रवाई

सटोरियों से पैसे लेने के मामले में SP ने 7 और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। निलंबित पुलिसकर्मी ऐशबाग थाने में पदस्थ थे।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

7 policeman suspended bhopal

भोपाल। सटोरियों से पैसे लेने के मामले में SP ने 7 और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। निलंबित पुलिसकर्मी ऐशबाग थाने में पदस्थ थे।

Read More News:  किन-किन स्थानों पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जा रहा है? जानिए शिक्षा मंत्री ने रमन सिंह के सवाल पर क्या जवाब दिया

7 policeman suspended bhopal  : बताया जा रहा है कि जांच में सटोरियों से मिली भगत और पैसे लेने के साक्ष्य मिले हैं। जिसके आधार पर एसपी ने कार्रवाई की है। इससे पहले टीआई समेत 12 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया था।

Read More News: महामारी में मौत का सच क्या? Whistle Blower जुटा रहे आंकड़े, जानिए आंकड़ों की हकीकत…

बता दें कि क्राइम ब्रांच ASP ने बरमूडा और गमछा ओढ़कर रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च का सिग्नल देकर दबिश दिया था। वहीं ऐशबाग में बदमाश जुबैर मौलाना के बड़े जुआ फड का खुलासा किया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के बारे में पता चलते ही एसपी ने कार्रवाई की है। अब तक 19 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

Read More News: ‘मूंग’ गर्म है! बीजेपी ने पूछा- कमलनाथजी बताएं कि उनकी सरकार थी तब उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?