Shivraj Singh: ‘कई बार राजतिलक होते होते हो जाता है वनवास’ एक बार फिर झलका पूर्व सीएम का दर्द

Shivraj Singh: ‘कई बार राजतिलक होते होते हो जाता है वनवास’ एक बार फिर झलका पूर्व सीएम का दर्द

Shivraj Singh Banwas Statement

Modified Date: January 3, 2024 / 11:55 am IST
Published Date: January 3, 2024 11:55 am IST

Shivraj Singh Banwas Statement: बुधनी। पिछले 18 साल सत्ता की कमान संभालने वाले सीएम शिवराज के इस्तीफे के बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए है। कुर्सी जाने के बाद से उनका दर्द दिखाई दे रहा है। तो दूसरी ओर लडली बहनों का मोह अभी भी नहीं छूट रहा है। पूर्व सीएम शिवराज को देख बहने रो कर अपना दर्द बयां कर रही है तो शिवराज जी का भी दर्द झलका है।

Shivraj Singh Banwas Statement: बता दें शिवराज सिंह बुधनी पहुंचे थे यहां उन्होंने लाडली बहनों से मुलाकात की इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन, कही ना कही किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है, मत करना मेरी जिंदगी आप लोगों के लिए, है बहन बेटियों के लिए जनता जनार्दन के लिए है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: बारिश और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, आने वाले दिनों में पड़ने जा रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी

 ⁠

ये भी पढ़ें- Drivers Strike End: सड़क पर लौटी शहर की ‘लाइफ लाइन’, ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, चलने लगी बस

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...