युवाओं के लिए खुशखबरी, अब 12वीं पास करते ही सरकार कराएगी नौकरी की तैयारी, विधानसभा में पास हुआ कर्मचारी चयन मंडल संशोधन विधेयक
Staff Selection Board Amendment Bill passed 12वीं के बाद अब नहीं पड़ेगा भटकना, सरकार खुद कराएगी व्यवसायिक परीक्षा की तैयारी, विधानसभा में पास हुआ विधेयक
Staff Selection Board Amendment Bill passed: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। इस बार विपक्ष सरकार से लड़ने की पूरी तैयारी करके आया है। इसी बीच आज का दिन काफी हंगामोदार रहा। बीजेपी-कांग्रेस के बीच नोंक-झोंक का सिलसिला जारी रहा। इसी बीच सदन में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल संशोधन विधेयक 2022 पेश किया गया। प्रस्ताव में स्कूल पास करने के बाद छात्रों को सरकार व्यवसायिक परीक्षा का तैयारी कराएगी। इस विधेयक पर सदन में चर्चा की गई। पक्ष विपक्ष की चर्चा के बाद विधेयक को पारित कर दिया गया। सदन में हंगामें के चलते सदन कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Staff Selection Board Amendment Bill passed: मध्यप्रदेश में विधानसभा शीतकालीन सत्र 2022 चल रहा है। जिसमें कांग्रेस कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने का काम कर रही है। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। जिस पर कल 21 दिसंबर को चर्चा होने वाली है। तो वहीं आज कांग्रेसी विधायक ने अनोखे अंदाज में बीजेपी सरकार को घेरा। सदन में किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल और आदिवासियों का मुद्दा गूंजा। कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को पंपलेट का एप्रन पहनकर विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने आदिवसियों का मुद्दा सदन में उठाया। कहा आदिवासी पर रहम सरकार करें। न कनेक्शन न मीटर फिर भी बिजली बिल का अंबार एप्रन में लिखा हुआ था।

Facebook



