फिल्म आदिपुरुष के विरोध पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा का बयान, कही ये बड़ी बात
Statement of BJP Spokesperson Neha Bagga on protest against film Adipurush: शुक्रवार को भारत में आदिपुरुष फिल्म को रिलीज किया गया है।
Neha Bagga On adipurush : भोपाल। शुक्रवार को भारत में आदिपुरुष फिल्म को रिलीज किया गया है। जिसमें भगवान श्रीराम के चरित्र और संघर्ष का संपूर्ण वर्णन है। इस फिल्म में लीड रोल में प्रभास, कृति सेनन है। रिलीज होते ही इस फिल्म पर भी बयानेबाजी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से लगातार इस फिल्म को रोकने की खबर सामने आ रही है।
Neha Bagga On adipurush : वहीं दूसरी ओर नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने तो इस फिल्म को शहर में बैन कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मप्र बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यही हिन्दू धर्म की विशेषता है, किसी फिल्म को देखकर ही उसके बारे में राय दी जाती है। इनोवेशन ऑफ क्रिएशन के नाम पर फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है। फिल्म निर्माताओं को ये ध्यान रखना चाहिए कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो। ये ध्यान रखना चाहिए जो है उसे प्रस्तुत किया जाए।

Facebook



