Guna News: आपस में भिड़े दो समाज के लोगों, बीच बचाव करने आई पुलिस पर किया पथराव, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

Guna News: आपस में भिड़े दो समाज के लोगों, बीच बचाव करने आई पुलिस पर किया पथराव, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

Guna News: आपस में भिड़े दो समाज के लोगों, बीच बचाव करने आई पुलिस पर किया पथराव, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

Guna News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 5, 2026 / 08:16 pm IST
Published Date: January 5, 2026 8:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस पर पथराव
  • पुलिसकर्मी घायल
  • कड़ी कार्रवाई

गुना: Guna News गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के पैंची गांव में पुलिस पर हमले की खबर सामने आ गई है। मामला एक लोधा समाज की बालिग युवती से जुड़ा है, जो 30 दिसंबर को एक मीना समाज के युवक के साथ लापता हुई थी। पुलिस ने युवती को दस्तयाब किया तो उसने बयान दिया कि युवक से विवाह कर लिया है और वह उसके साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद युवती को काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

Guna News Today: पुलिस पर किया पथराव

इसी बात से नाराज़ होकर परिजन और समाज के लोग थाने पहुंचे और युवती को सौंपने की मांग करने लगे। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही तो भीड़ ने बीनागंज हाईवे पर जाम करने की कोशिश की। इस दौरान एक आरक्षक को पकड़कर बदसलूकी भी की गई। हालात बिगड़े तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

हमले में एक SI और एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके सिर में टांके लगे हैं। दोनों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी गई है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।