Gwalior News : जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 14 विवि के कर्मचारियों की हड़ताल, स्थगित की गई परीक्षाएं
जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 14 विवि के कर्मचारियों की हड़ताल:Strike of employees of 14 universities including Jiwaji University
Dial 100 drivers will go on strike
Strike of employees of 14 universities including Jiwaji University : ग्वालियर। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश भर में परंपरागत कोर्स संचालित करने वाली 14 यूनिवर्सिटी के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। जीवाजी प्रशासन को अब 2 जून से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।
Strike of employees of 14 universities including Jiwaji University : मप्र शासकीय विवि पेंशनर्स कर्मचारी, अधिकारी एवं शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति के आहवन पर आज से ग्वालियर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी है। साथ ही पांच लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए है।
वहीं यूनिवर्सिटी में चल रही हड़ताल के कारण माइग्रेशन, मार्कशीट, डिग्री आदि के लिए बीयू पहुंचने वाली विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ रहा है लेकिन 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने वाले संघ ने कहा है। वो 2 जून से अनिश्चितकालीन पर हड़ताल पर है। सरकार को चेता चुके है, लेकिन अब मांगी पूरी होने पर ही हड़ताल खत्म करेगें। आपको बता दें कि कल जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। जिसमें बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस और बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित की गयी है। ये परीक्षाएं 2, 5 और 7 जून को होने थी।

Facebook



