Instagram पर फांसी लगाने का वीडियो बना रहा था छात्र, अचानक गिर गया कुर्सी से, मौत
Instagram पर फांसी लगाने का वीडियो बना रहा था छात्र, अचानक गिर गया कुर्सी से! Student died when making video of hanging on Instagram
इंदौर: Student died when making video शहर के हिरानगर इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल 10वीं कक्षा के छात्र की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र इंस्टाग्राम के लिए फांसी पर लगाने का वीडियो बना रहा था, इसी दौरान वह कुर्सी से गिर गया। इसके बाद वह फांसी पर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Student died when making video मिली जानकारी के अनुसार मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 10वीं कक्षा का छात्र इंस्टाग्राम के लिए फांसी पर लगाने का वीडियो बना रहा था, इसी दौरान वह कुर्सी से गिर गया। इस घटना में छात्र की मौत हो गई।
Read More: Watch Video: दिग्गज क्रिकेटर ने 20 गेंदों में जड़ दिए 102 रन, विरोधी टीम पर बरसे कहर बनकर

Facebook



