प्रदेश में बढ़ रहे रेप केस को लेकर छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री-गृह मंत्री से की इस्तीफे की मांग

Students' organization protested against the increasing rape case in the state, demanded the resignation of Education Minister-Home Minister

प्रदेश में बढ़ रहे रेप केस को लेकर छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री-गृह मंत्री से की इस्तीफे की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: September 15, 2022 4:01 pm IST

 nsui students demands resignation of Education Minister-Home Minister: भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार बच्चियों और युवतियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में राजधानी में तीन साल की बच्ची को स्कूल बस में हवस का शिकार बनाया गया। तो वही मुरैना में भी तीन दिन के अंदर तीन दरिंदगी के मामले सामने आए। लगातार बढ़ते इन मामलों को लेकर एनएसयूआई ने विरोध दर्ज किया है। एनएसयूआई ने भोपाल के सरोजनी नायडू कॉलेज के बाहर छात्राओं से साथ विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े: DRM ने 2 सेक्शन इंजीनियर और गैंगमेन को किया निलंबित, पैसेंजर के डिरेल होने के मामले में की कार्रवाई

शिक्षा मंत्री-गृह मंत्री से एनएसयूआई ने की इस्तीफे की मांग

nsui students demands resignation of Education Minister-Home Minister : साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बची नहीं है। महिलाएं , युवतियां और अब तो बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है। इन मामलों में सरकार भी सख्त एक्शन नहीं ले रही है। हाल ही में भोपाल में तीन साल की बच्ची के साथ गलत काम होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन पर एक्शन नहीं लिया गया, लिहाजा दोनों ही जिम्मेदार मंत्रियों को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

 ⁠

यह भी पढ़े: ‘भारत में इस्‍लाम की रक्षा करना है, मुस्लिम देश एक साथ करें आतंकवादी हमले’ इस्लामिक स्टेट ने पाकिस्तान सहित इन देशों से की अपील

बढ़ते रेप के मामलों को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

nsui students demands resignation of Education Minister-Home Minister: इतना ही नहीं बल्कि व्यवस्था सुधार के साथ इस्तीफा की मांग को जल्द नहीं मानने पर प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी है। इसके साथ ही छात्राओं ने भी बताया कि राजधानी में ही जब बच्चियां सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश का अंदाजा लगाया जा सकता है। लिहाजा अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए छात्राएं भी सड़कों पर प्रदर्शन के लिए मजबूर हो चुकीं हैं।


लेखक के बारे में