अचानक हुई बिजली गुल, तो विधायक जी चढ़े खंभे पर और करने लगे ऐसा काम, वीडियो वायरल
List of Fake Teachers
MP Latest News : श्योपुर – मध्यप्रदेश के जिला श्योपुर से एक बडी खबर सामने आई है। जहां पर विधायक बाबू जंडेल अचानक बिजली के खंभे पर चढ गए। दरअसल, मामला कुछ इस प्रकार है कि अचानक से बिजली गुल हो जाने पर विधायक जी खंभे पर चढ गए और सुधार का काम भी खुद ही करने लगे। विधायक जी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook



