Corporation tightens its back for tax recovery, got target of 50 percent

Tax Recovery : टैक्स वसूली के लिए निगम ने कसी कमर, 30 नवंबर तक 50 प्रतिशत वसूली का मिला टारगेट

Tax recovery up to 50 percent : मध्यप्रदेश के सागर शहर के सभी 48 वार्डों के टैक्स, कलेक्टर 30 नवंबर 2022 तक उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले वार्ड की कम से कम 50 प्रतिशत तक टैक्स बसूली सुनिश्चित करें।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 5, 2022/12:35 pm IST

Tax recovery up to 50 percent : सागर— मध्यप्रदेश के सागर शहर के सभी 48 वार्डों के टैक्स, कलेक्टर 30 नवंबर 2022 तक उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले वार्ड की कम से कम 50 प्रतिशत तक टैक्स बसूली सुनिश्चित करें। यह निर्देश निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने दिया है। वह सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने बकाया टैक्स का 10 प्रतिशत से कम बसूली करने वाले टैक्स कलेक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

दुकानदारों को 15 दिन के अंदर किराया जमा करने के निर्देश

Tax recovery up to 50 percent : नगर पालिका निगम अंतर्गत वर्तमान में 2300 दुकाने हैं जिनमें से 1600 दुकानों का किराया जमा किया जा चुका है शेष 700 दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है, ऐसे दुकानदारों को 15 दिन के अंदर किराया जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 दिन के अंदर किराया जमा न करने वाले ऐसे दुकानदारों की दुकान खाली कराकर नये दुकानदारों को दी जाएंगी। साथ ही किराया न जमा करने वाले ऐसे दुकानदारों से बकाया किराया राशि उनकी चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की करके की जावेगी। अब तक 8 दुकानदारों को किराया जमा करने के दिए गए प्राथमिक नोटिश की अवधि समाप्त होने पश्चात कुर्की के आर्डर दिए गए हैं।

50 हजार अधिक मकानों का टैक्स बकाया

Tax recovery up to 50 percent : इसी प्रकार रूपये 50,000/- से अधिक मकान टैक्स बकाया राशि वाले 112 लोगों को टैक्स बसूली के प्राथमिक नोटिस दिए गए हैं। ऐसे भवनस्वामियों को 11 नवंबर 2022 तक का समय कर जमा करने हेतु दिया गया है। टैक्स जमा करने हेतु दी गई इस समयावधि में बकाया भवनकर आदि जमा न करने वाले उक्त भवनस्वामियों की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान नगर निगम के सभी टैक्स कलेक्टर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें