ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री! ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री! ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई |
CM Mohan Yadav on ICC Champions Trophy 2025 | Source : BCCI&ANI
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
- इस जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है।
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
भोपाल। CM Mohan Yadav on ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को यूएई के दुबई में हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर सभी को बधाई दी है। इस विजयश्री से भारत ने चैंपियन ट्राफी-2025 के फाइनल मैच में अपना स्थान बना लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज की जीत विजय पथ पर भारत के बढ़ते कदम हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हृदय से बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी-2025 में भारत की शानदार विजय पर समस्त देशवासियों की प्रसन्नता में शामिल होते हुए कहा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और भारत ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले में पहुंचा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा जताई है कि भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा ही शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी भारतीयों के चेहरों पर विजयी मुस्कान बिखेर देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
विजय पथ पर अविराम बढ़ते कदम…@ICC #ChampionsTrophy2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई।
आपका ऐसा ही शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी भारतीयों के चेहरों पर विजयी मुस्कान बिखेरे; ऐसी शुभकामनाएं हैं।@BCCI… pic.twitter.com/iearQEUNzs
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 4, 2025

Facebook



