भयानक हादसा! चंबल नदी में डूबे 7 लोग, रेस्क्यू अभियान जारी
भयानक हादसा! चंबल नदी में डूबे 7 लोग, रेस्क्यू अभियान जारी Terrible accident! 7 people drowned in Chambal river
7 people drowned in Chambal river
7 people drowned in Chambal river: मंदसौर। तोलाखेड़ी गांव में 7 लोगों के डूबने से हुई मौत का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल यह घटना चंबल नदी में हुई। इस घटना की जानकारी शामगढ़ थाने में दर्ज कराई गई है, जहां 2 किशोरी और 5 महिलाओं के डूबने से हुई मौत की जानकारी मिली है। जिनमें दो किशोरी को रेस्क्यू कर बचाया गया वहीं 5 महिलाओं के शव बरामद किए गए।
7 people drowned in Chambal river: फिलहाल पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही मिले हुए 5 महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा कैसे हुआ यह अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

Facebook



