Reported By: Ravi Sisodiya
,Raja Raghuvanshi Murder Case | Photo Credit: IBC24
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब यह जानकारी सामने आई है कि घटना के बाद सोनम इंदौर के देवास नाका स्थित अपने फ्लैट से बुर्का पहनकर गाजीपुर गई थी। शिलॉन्ग पुलिस की जांच में यह अहम जानकारी सामने आई है कि सोनम एर्टिगा कार से गाजीपुर पहुंची थी, जिसकी ड्राइविंग पीयूष नामक चालक कर रहा था।
Raja Raghuvanshi Murder Case पीयूष वही ड्राइवर है जो सोनम को देवास नाका के उसी फ्लैट से लेकर निकला था, जहां वह हत्या के बाद आकर छिपी हुई थी। सूत्रों के अनुसार, सोनम ने सफर के दौरान बुर्का पहन रखा था ताकि उसकी पहचान न हो सके। पूरे रास्ते में वह चुपचाप बैठी रही और कुछ भी नहीं खाया। ड्राइवर पीयूष ने बताया कि सोनम ने कई बार गाड़ी रुकवाई और कार से उतरकर मोबाइल पर किसी से बातचीत की।
ड्राइवर पीयूष और उसके साथ एक और ड्राइवर सोनम को गाजीपुर बायपास तक छोड़ने गए थे। वहीं शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर पहुंचकर ड्राइवर पीयूष से करीब एक घंटे तक गहन पूछताछ की है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सफर के दौरान सोनम ने किन-किन लोगों से बात की और गाजीपुर में वह किसके संपर्क में थी। शिलॉन्ग पुलिस को शक है कि सोनम को भगाने और छुपाने में कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की हो सकती है।
अब जांच उस दिशा में भी बढ़ रही है कि गाजीपुर पहुंचने के बाद सोनम का नेटवर्क किसके साथ था और उसने किसके पास पनाह ली थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। ड्राइवर की पूछताछ और सोनम की गतिविधियों से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से जांच की दिशा और तेज की जा रही है। आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।