Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सबसे बड़ा खुलासा, एर्टिगा कार से गाजीपुर पहुंची थी सोनम, कार रुकवाकर कर रही थी ये काम

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सबसे बड़ा खुलासा, एर्टिगा कार से गाजीपुर पहुंची थी सोनम, कार रुकवाकर कर रही थी ये काम

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सबसे बड़ा खुलासा, एर्टिगा कार से गाजीपुर पहुंची थी सोनम, कार रुकवाकर कर रही थी ये काम

Raja Raghuvanshi Murder Case | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 19, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: June 19, 2025 5:18 pm IST

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब यह जानकारी सामने आई है कि घटना के बाद सोनम इंदौर के देवास नाका स्थित अपने फ्लैट से बुर्का पहनकर गाजीपुर गई थी। शिलॉन्ग पुलिस की जांच में यह अहम जानकारी सामने आई है कि सोनम एर्टिगा कार से गाजीपुर पहुंची थी, जिसकी ड्राइविंग पीयूष नामक चालक कर रहा था।

Read More: Dividend Tax Rules: क्या आपको पता है डिविडेंड पर टैक्स रूल्स? नहीं तो एक गलती और कटेगा 20% TDS, इस तरह नुकसान से बचें… 

Raja Raghuvanshi Murder Case पीयूष वही ड्राइवर है जो सोनम को देवास नाका के उसी फ्लैट से लेकर निकला था, जहां वह हत्या के बाद आकर छिपी हुई थी। सूत्रों के अनुसार, सोनम ने सफर के दौरान बुर्का पहन रखा था ताकि उसकी पहचान न हो सके। पूरे रास्ते में वह चुपचाप बैठी रही और कुछ भी नहीं खाया। ड्राइवर पीयूष ने बताया कि सोनम ने कई बार गाड़ी रुकवाई और कार से उतरकर मोबाइल पर किसी से बातचीत की।

 ⁠

Read More: BARC TRP Ratings Week 23: टस से मस नहीं हो रही ‘अनुपमा’.. ‘उड़ने की आशा’ की रेटिंग्स में बड़ा बदलाव, देखें 23वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट 

ड्राइवर पीयूष और उसके साथ एक और ड्राइवर सोनम को गाजीपुर बायपास तक छोड़ने गए थे। वहीं शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर पहुंचकर ड्राइवर पीयूष से करीब एक घंटे तक गहन पूछताछ की है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सफर के दौरान सोनम ने किन-किन लोगों से बात की और गाजीपुर में वह किसके संपर्क में थी। शिलॉन्ग पुलिस को शक है कि सोनम को भगाने और छुपाने में कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की हो सकती है।

Read More: Dhamtari Hit and Run: तेज रफ्तार कार ने ट्रक ड्राइवर को मारी टक्कर, मौके पर मौत, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

अब जांच उस दिशा में भी बढ़ रही है कि गाजीपुर पहुंचने के बाद सोनम का नेटवर्क किसके साथ था और उसने किसके पास पनाह ली थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। ड्राइवर की पूछताछ और सोनम की गतिविधियों से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से जांच की दिशा और तेज की जा रही है। आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।