बड़ी लापरवाहीः फायर ब्रिगेड के नोटिस के बाद भी नहीं सुधरा कमला नेहरू चिकित्सालय का फायर सिस्टम, और चली गई 6 मासूमों की जान

The fire system of Hamidia Hospital did not improve even after the notice of the fire brigade

बड़ी लापरवाहीः फायर ब्रिगेड के नोटिस के बाद भी नहीं सुधरा कमला नेहरू चिकित्सालय का फायर सिस्टम, और चली गई 6 मासूमों की जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: November 9, 2021 11:23 pm IST

भोपालः राजधानी के कमला नेहरू चिकित्सालय में सोमवार की रात आग लगने की घटना में हमीदिया अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के लगातार नोटिस के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने फायर सिस्टम सुधारने की जरूरत तक नहीं समझी। पिछले एक साल में करीब 4 से 5 बार नोटिस जारी किए गए लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। आखिरी बार 22 जून को नोटिस जारी कर फायर सिस्टम की खामी सुधारने को कहा गया था।

read more : नरबलि देकर पैसा कमाना चाहता था तांत्रिक, दीपावली की रात तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

इस नोटिस को भी 147 दिन बीत चुके हैं, लेकिन 8 नवंबर तक अस्पताल प्रबंधन ने सुधार नहीं किया। ना फायर सिस्टम को अपडेट किया, ना नए उपकरण लगवाए और ना पुराने की मरम्मत करने की जहमत उठाई। नोटिस के पहले फायर विभाग की ओर से 15 मई को मॉकड्रिल भी की गई थी। उस दौरान मिली खामियों में सुधार के लिए कहा गया थालेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।