बड़ी लापरवाहीः फायर ब्रिगेड के नोटिस के बाद भी नहीं सुधरा कमला नेहरू चिकित्सालय का फायर सिस्टम, और चली गई 6 मासूमों की जान
The fire system of Hamidia Hospital did not improve even after the notice of the fire brigade
भोपालः राजधानी के कमला नेहरू चिकित्सालय में सोमवार की रात आग लगने की घटना में हमीदिया अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के लगातार नोटिस के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने फायर सिस्टम सुधारने की जरूरत तक नहीं समझी। पिछले एक साल में करीब 4 से 5 बार नोटिस जारी किए गए लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। आखिरी बार 22 जून को नोटिस जारी कर फायर सिस्टम की खामी सुधारने को कहा गया था।
इस नोटिस को भी 147 दिन बीत चुके हैं, लेकिन 8 नवंबर तक अस्पताल प्रबंधन ने सुधार नहीं किया। ना फायर सिस्टम को अपडेट किया, ना नए उपकरण लगवाए और ना पुराने की मरम्मत करने की जहमत उठाई। नोटिस के पहले फायर विभाग की ओर से 15 मई को मॉकड्रिल भी की गई थी। उस दौरान मिली खामियों में सुधार के लिए कहा गया थालेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया।

Facebook



