Jabalpur News: शासकीय एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मा सबसे वज़नी बच्चा, हेल्थ देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, माता-पिता ने कहा- गणेश जी का आर्शीवाद
Jabalpur News: शासकीय एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मा सबसे वज़नी बच्चा, हेल्थ देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, माता-पिता ने कहा- गणेश जी का आर्शीवाद
Jabalpur News | Photo Credit: IBC24
- जबलपुर में 5.2 किलो का बच्चा जन्मा
- शहर का सबसे वजनी
- मध्यप्रदेश में अब तक का दूसरा सबसे वजनी नवजात
जबलपुर: Jabalpur News जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक सबसे वजनी बच्चा जन्मा है, जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जबलपुर के शासकीय रानी दुर्गावती, लेडी एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मे इस बच्चे का वज़न मामूली नहीं, बल्कि पूरे 5 किलो 200 ग्राम है।
Jabalpur News जबलपुर के इतिहास में इसे सबसे वज़नी और मध्यप्रदेश के इतिहास में दूसरा सबसे वज़नी बच्चा बताया जा रहा है। इससे पहले इंदौर में एक मां ने 5 किलो 400 ग्राम वज़न के बच्चे को जन्म दिया था और अब जबलपुर में 5 किलो 200 ग्राम वज़नी इस बच्चे का जन्म हुआ है। जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाली शुभांगी आनंद चौकसे ने सीज़ेरियन डिलेवरी से इस सबसे हैल्दी बच्चे को जन्म दिया है। अच्छी बात ये है कि इतने वज़नी बच्चे के जन्म के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थय हैं।
इधर गणेशोत्सव में जन्मे इस हैल्दी बच्चे को माता पिता और परिवार भगवान गणेश जी का ही रुप मान रहे हैं। परिवार में खुशियों का माहौल तो है ही लेकिन एल्गिन हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ की भी खुशी छुपाए नहीं छुप रही। नर्सिंग स्टाफ की मानें तो उन्होने भी पहली बार इतने हैल्दी बच्चे को देखा है और सभी इस सफल डिलेवरी से बहुत खुश हैं।
डॉक्टर्स के मुताबिक 9 माह के गर्भ के बाद एक मेल बेबी का औसत वज़न 2.8 से 3.2 किलो के बीच होता है, जबकि फीमेल बेबी का वज़न 2.7 से 3.1 किलो के बीच होता है, लेकिन अब गर्भवती महिलाओं की अच्छी लाइफस्टाइल, पोषण और बेहतर देखभाल के कारण शिशुओं का वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

Facebook



