Jabalpur News: शासकीय एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मा सबसे वज़नी बच्चा, हेल्थ देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, माता-पिता ने कहा- गणेश जी का आर्शीवाद

Jabalpur News: शासकीय एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मा सबसे वज़नी बच्चा, हेल्थ देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, माता-पिता ने कहा- गणेश जी का आर्शीवाद

Jabalpur News: शासकीय एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मा सबसे वज़नी बच्चा, हेल्थ देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, माता-पिता ने कहा- गणेश जी का आर्शीवाद

Jabalpur News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 6, 2025 / 12:43 pm IST
Published Date: September 6, 2025 12:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में 5.2 किलो का बच्चा जन्मा
  • शहर का सबसे वजनी
  • मध्यप्रदेश में अब तक का दूसरा सबसे वजनी नवजात

जबलपुर: Jabalpur News जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक सबसे वजनी बच्चा जन्मा है, जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जबलपुर के शासकीय रानी दुर्गावती, लेडी एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मे इस बच्चे का वज़न मामूली नहीं, बल्कि पूरे 5 किलो 200 ग्राम है।

Read More: School Closed: जिले में 6 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Jabalpur News जबलपुर के इतिहास में इसे सबसे वज़नी और मध्यप्रदेश के इतिहास में दूसरा सबसे वज़नी बच्चा बताया जा रहा है। इससे पहले इंदौर में एक मां ने 5 किलो 400 ग्राम वज़न के बच्चे को जन्म दिया था और अब जबलपुर में 5 किलो 200 ग्राम वज़नी इस बच्चे का जन्म हुआ है। जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाली शुभांगी आनंद चौकसे ने सीज़ेरियन डिलेवरी से इस सबसे हैल्दी बच्चे को जन्म दिया है। अच्छी बात ये है कि इतने वज़नी बच्चे के जन्म के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थय हैं।

 ⁠

Read More: Raipur News : शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों का राजभवन में सम्मान पर विवाद, शिक्षक संघ ने इसे मात्र फोटो सेशन बताया 

इधर गणेशोत्सव में जन्मे इस हैल्दी बच्चे को माता पिता और परिवार भगवान गणेश जी का ही रुप मान रहे हैं। परिवार में खुशियों का माहौल तो है ही लेकिन एल्गिन हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ की भी खुशी छुपाए नहीं छुप रही। नर्सिंग स्टाफ की मानें तो उन्होने भी पहली बार इतने हैल्दी बच्चे को देखा है और सभी इस सफल डिलेवरी से बहुत खुश हैं।

डॉक्टर्स के मुताबिक 9 माह के गर्भ के बाद एक मेल बेबी का औसत वज़न 2.8 से 3.2 किलो के बीच होता है, जबकि फीमेल बेबी का वज़न 2.7 से 3.1 किलो के बीच होता है, लेकिन अब गर्भवती महिलाओं की अच्छी लाइफस्टाइल, पोषण और बेहतर देखभाल के कारण शिशुओं का वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।