Reported By: Rajesh Raj
,रायपुर: Raipur News, शिक्षक दिवस पर आज राजभवन में प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। सम्मान समारोह में जिस तरह शिक्षकों को सम्मानित किया गया उसे लेकर शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक संघ ने इसे शिक्षकों का अपमान करार दिया।
दरअसल, आज जब यह उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पाने राज भवन पहुंचे तो पहले से ही उनके हाथ में प्रशस्ति पत्र थमा दिया गया था । ये शिक्षक प्रशस्ति पत्र थामे राज्यपाल के पास जाते और राज्यपाल उनके साथ फोटो खिंचवा लेते। इतना ही नहीं राज्य पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को एक-एक कर सम्मानित भी नहीं किया गया । उन्हें 5-5 के ग्रुप में बुलाया गया और राज्यपाल ने उनके साथ फोटो खिंचवाई।
पहली बार समान पाने वाले शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड व्यवस्था लागू की गई थी। इसे लेकर भी कई शिक्षकों ने ऐतराज जताया और इसे आर्थिक बोझ बताया। इन सारी बातों को लेकर शिक्षकों में गहरा आक्रोश देखा गया। अनुशासन को देखते हुए सम्मान पाने वाले शिक्षकों की तरफ से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन शिक्षक संघ में इस मामले को लेकर कड़ा एतराज जताया है ।
read more: पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में ‘द बंगाल फाइल्स’ प्रदर्शित नहीं होने पर निर्देशक ने दुख जताया