School Closed: जिले में 6 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

School Closed: शनिवार 6 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। बारिश की चलते यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में 3 दिन से बारिश हो रही है।

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 11:27 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 11:32 PM IST

School Closed

HIGHLIGHTS
  • लगातार हो रही बारिश के कारण फैसला
  • ग्वालियर चंबल अंचल में 3 दिन से हो रही बारिश
  • आंगनबाड़ी के बच्चों का अवकाश घोषित

ग्वालियर: School Closed news, ग्वालियर में 1 से 12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित किया है। कलेक्टर रूचिका चौहान ने कल यानि शनिवार 6 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। बारिश की चलते यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में 3 दिन से बारिश हो रही है।

लगातार हो रही बारिश के कारण फैसला

School Closed news, बता दें कि ग्वालियर जिले में निरन्तर हो रहीं बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समस्त स्कूलों के नर्सरी से 12 वीं तक के छात्रों व छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों का अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल स्कूलों के छात्रों व छात्राओं एवं आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए रहेगा। शिक्षकों को स्कूल आना होगा।

read more: वैश्विक सद्भाव के वास्ते संवाद को बढ़ावा देने के लिए दुबई में ‘आई एम पीसकीपर’ अभियान की शुरुआत

read more:  गुजरात: पुलिस ने कर चोरी और अवैध सट्टेबाजी के मामले में भगोड़े को गिरफ्तार किया, यूएई से प्रत्यर्पित

ग्वालियर में स्कूल कब बंद रहेंगे?

👉 ग्वालियर जिले में शनिवार, 6 सितंबर 2025 को सभी स्कूल बंद रहेंगे।

किन-किन स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है?

👉 जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल (नर्सरी से लेकर 12वीं तक) बंद रहेंगे।

क्या शिक्षकों और स्टाफ को भी छुट्टी रहेगी?

👉 नहीं, यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं और आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए है। 👉 शिक्षकों व स्कूल स्टाफ को उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

स्कूल बंद करने का कारण क्या है?

👉 ग्वालियर-चंबल अंचल में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र छुट्टी घोषित की गई है।