जबलपुर, 23 मई (भाषा) मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (एमपीएससीएससी) के जिला प्रबंधक को सोमवार को कटनी जिले में एक चावल मिल के संचालक से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक दिलीप झारवाड़े ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के एक दस्ते ने चावल मिल के मालिक ईश्वर रोहरा की शिकायत पर कटनी जिले में तैनात एमपीएससीएससी के जिला प्रबंधक संजय सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि रोहरा ने शिकायत की थी संजय ने चावल मिल से संबंधित 20 लाख रुपये के भुगतान के लिए तीन प्रतिशत रिश्वत मांगा।
उन्होंने कहा कि योजना बनाकर संजय को रोहरा से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। संजय ने रिश्वत लेने के बाद लेखाकार धीरज मिश्र को रुपये सौंप दिए थे।
मिश्र के पास से नकदी बरामद की गई। उन्होंने कहा कि सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो
संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)