बारिश अभी बाकी है, यहां जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

MP Weather update: बारिश अभी बाकी है, यहां जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, 16 अगस्त तक होगी झमाझम

बारिश अभी बाकी है, यहां जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Monsoon Update in Madhya pradesh

Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: August 12, 2022 9:57 am IST

MP Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक ऐसे ही लगातार पानी में तर बतर होता रहेगा। दरअसल, अब पूर्वी मध्यप्रदेश के पास लो प्रेशर एरिया चक्रवातीय गतिविधियों के साथ एक्टिव हो गया है। एक लो प्रेशर एरिया सौराष्ट्र के ऊपर है। ऐसे में फिलहाल पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि भोपाल और शहडोल में भी तेज बारिश होगी। बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना में अनाथ हुए बच्चों से संवाद करेंगे सीएम, बच्चे बांधेंगे रक्षा सूत्र

होगी तेज बारिश

MP Weather update: बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर नदी-नाले उफना गए हैं। नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, ताप्ती खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। ओंकारेश्वर-हलाली डैम ओवरफ्लो हो गए। तवा और इंदिरा सागर बांध के गेट खोलना पड़ गए। तो वहीं नर्मदापुरम, खंडवा, बैतूल, रायसेन, हरदा और धार के कई इलाकों में नर्मदा खतरे के निशान के करीब है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया से लेकर अहमदाबाद, राजगढ़ और सुस्पष्ट लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होते हुए झारसुगड़ा, बालासोर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है। गुजरात तट से उत्तरी केरल तट के समांतर अपतटीय ट्रफ भी सक्रिय है। 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में अगले लो प्रेशर एरिया के विकसित होने की संभावना है। इसी कारण अब भी एक सप्ताह तक अच्छी बारिश रहेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन में 16 अगस्त तक तेज बारिश होगी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...