बाढ़ से इस इलाके के बिगड़े हालात, सीएम ने प्रभावित जनता के लिए कही ये बड़ी बात

बाढ़ से इस इलाके के बिगड़े हालात, सीएम ने प्रभावित जनता के लिए कही ये बड़ी बात
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: August 25, 2022 6:22 pm IST

Disaster continues in Chambal region : भोपाल – मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच स्थिति बेहाल वाले इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार नजरें बनाए हुए है। इसी के साथ इन स्थानों पर आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भोपाल वल्लभ भवन में चंबल संभाग में बाढ़ और राहत कार्यों के संबंध में बैठक कर बयान जारी किया है। जानकारी के लिए बता दूं कि प्रदेश में बारिश का कहर अभी भी जारी है। पूरे प्रदेश की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गई है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर बवाल, नीतीश कुमार ने जताई नाराजगी, 21 पुरोहितों ने किया विष्णुपद मंदिर का ‘शुद्धिकरण’

Disaster continues in Chambal region : मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति लगातार सामान्य होती जा रही है। जो नदियां उभान पर उनका जलस्तर लगातार उतरता जा रहा है। वहीं चंबल क्षेत्र भिंड,मुरैना में लगातार पानी बड़ता  जा रहा है। जिसका कारण है कि युमना नदी का जलस्तर लगातार उफान पर आ रहा है। युमना नदी का जलस्तर बडने के कारण उनकी सहायक नदियों का पानी युमना नदी में समाहित नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण चंबल क्षेत्र में बाढ़ के हालात अभी भी चिंता जनक है। हम पूरी तरह से सतर्क और सावधान है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने चंबल की जनता से आग्र्रह किया है कि अभी भी जलस्तर बडने की संभावना है इसलिए प्रशासन की बातों को ध्यान दें और प्रशासन का सहयोग करें। जहां पर जलस्तर ज्यादा है वहां से अलग होकर किसी उपर वाली जगह पर जाएं। सभी मंत्रीगण, जिलों के कलेक्टर, अधिकारी और जवानों की टीम जनता की मदद के लिए साथ खडी हुई है। जहां पर लोग फंसे हुए है वहां से हमारी रेस्क्यू टीम लोगों को बाहर निकाल रही है। और साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही है। अभी और बारिश होने की संभावना है। इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और घबराने की जरूरत नहीं है। पूरा प्रशासन और प्रदेश की सरकार जनता के साथ है।

सीधी68.8मिमी,उमरिया 30.8मिमी,पंचमढ़ी 27.0मिमी,रीवा10.2मिमी,गुना6.6मिमी,भोपाल सिटी 5.6मिमी,भोपाल5.4मिमी,सतना4.4मिमी,रायसेन 1.4मिमी,सिवनी1.2मिमी,दमोह1.0मिमी,मलाजखंड0.6मिमी,उज्जैन0.4मिमी,जबलपुर0.2मिमी,इंदौर0.1मिमी,उज्जैन0.4मिमी,सतना 0.2मिमी,इंदौर 0.1मिमी रिकॉर्ड हुई है.

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years