मेडिकल कॉलेज में अपने दोस्त के साथ छिपी थी छात्रा, शिवपुरी की युवती को 15 दिन बाद क्राइम ब्रांच ने ढूंढ निकाला
Shivpuri girl found in indore: बता दें कि युवती ने अपने ही दोस्त हर्षित के साथ मिलकर झूठ अपहरण की कहानी रची थी। छात्रा काव्य धाकड़ अपने दोस्त हर्षित के साथ खुड़ेल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फरारी काट रही थी।
Shivpuri girl found in indore
Shivpuri girl found: इंदौर : शिवपुरी की लापता छात्रा को 15 दिन बाद क्राइम ब्रांच इंदौर ढूंढ निकाला है। छात्रा इंडेक्स कॉलेज में अपने दोस्त के साथ छुपी हुई थी। नीट की छात्रा का अपहरण मामले में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद से राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस यूपी के अपहरण कर्ताओं को ढूंढने में जुटी थी।
बता दें कि युवती ने अपने ही दोस्त हर्षित के साथ मिलकर झूठ अपहरण की कहानी रची थी। छात्रा काव्य धाकड़ अपने दोस्त हर्षित के साथ खुड़ेल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फरारी काट रही थी।
Shivpuri girl found अपहरण का खुलासा होने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार सक्रिय थी। छात्रा की आखिरी लोकेशन भोलाराम उस्ताद मार्ग की निकली थी। तभी से शक था कि छात्रा इंदौर में ही है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Facebook



