मौसम ने बदली करवट, ठंड के तेवर फिर होंगे सख्त, तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी
The weather has changed, the attitude of cold will be tough again! Continuation of drop in temperature : फिर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है
Cold-day alert issued in more than 7 districts of the state
Mp weather changed: भोपाल :मकर सक्रांति के बाद से एक बार फिर मध्य प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो चूका है। उत्तर की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के चलते एक बार फिर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है । जिसको देखते हुए मौसम अलर्ट ने जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है। इतना ही नहीं यहां के अधिकतर इलाकों में रात का पारा तेजी से लुढ़क सकता है।
यह भी पढ़े : वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े
सबसे कम तापमान पचमढ़ी का रहा
Mp weather changed: इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में भोपाल का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री अधिकतम तापमान भी 20.1 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पचमढ़ी 3.4 डिग्री, राजगढ़ 3.5 डिग्री, गुना में 4.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। साथ ही दतिया 5 डिग्री,ग्वालियर 5.1डिग्री, रायसेन 5.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। इसके साथ ही अभी भी कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा है।
यह भी पढ़े : सिंगरौली में 5 साल के मासूम पर कुत्तों ने किया हमला। मासूम गंभीर रुप से घायल, इलाज जारी
18 जनवरी तक ठंड से राहत नहीं
Mp weather changed : मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हो गया है। बादल भी छंट गए हैं। इस करण अगले तीन दिन के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों ग्वालियर, चंबल, छतरपुर और खजुराहो में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है। सीवियर कोल्ड वेव और कोल्ड डे हो सकता है। 16 जनवरी को भी यही स्थिति रहेगी। 17 और 18 को भी तापमान कम रहेगा।
यह भी पढ़े : पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर बदमाशों ने बरसाए लाठी डंडे। फ्री में पेट्रोल भरवाने पहुचे थे बदमाश
20 और 21 जनवरी को बादल छाएंगे
Mp weather changed: मध्यप्रदेश में 20 जनवरी से बादल छाने लगेंगे। सबसे ज्यादा छतरपुर और जबलपुर में बादल छाएंगे। भोपाल-इंदौर में इस दौरान दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ सकता है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाने से दिन का पारा गिरेगा, जबकि रात का पारा चढ़ जाएगा। 22 और 23 जनवरी को भी घने बादल छाएंगे। राजधानी में शनिवार से ही ठंडी हवाएं चलने लगी थीं। रात का पारा गिर गया। दिने के तापमान में भी कमी आई है।

Facebook



