साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर होने जा रहा महामंथन, 200 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर होने जा रहा महामंथन, There is going to be a great brainstorming on cyber crime

साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर होने जा रहा महामंथन, 200 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

 Cyber Crime Investigation

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 12, 2022 7:35 am IST

 Cyber Crime Investigation: भोपाल। राजधानी भोपाल में साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर महामंथन होने जा रहा है। इसमें विदेश के एक्सपर्ट साइबर का पाठ पढ़ाएंगे। साइबर क्राइम कंट्रोल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। देश के सभी राज्यों की एजेंसियों के साथ केंद्र की तमाम एजेंसियों के अफसर इसमें शामिल होंगे। शासन अकादमी में 12 सितंबर यानी आज से 10 दिवसीय साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन समिट–2022 शुरू हो रहा है।

Read more: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को दी जाएगी भू समाधि, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक 

 Cyber Crime Investigation: प्रशासन अकादमी में आज सुबह 10 बजे समिट का उद्घाटन किया जायेगा। देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेट और सेंट्रल एजेंसियों के 6000 अफसर इसमें शामिल होंगे। देश भर से 200 से ज्यादा अधिकारी भोपाल आएंगे। जबकि बाकी ऑनलाइन में शामिल होंगे।

 ⁠

Read more: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस : आज लिया जायेगा अहम फैसला, धारा-144 लागू 

 Cyber Crime Investigation: दस दिवसीय समिट में तीन दिन 12, 13 और 14 सितम्बर को ऑफलाइन होंगे। 35 से अधिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 6 हजार से अधिक पुलिस / न्यायिक / अभियोजन / अन्य विभागों के अधिकारियों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम में अंर्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञ ऑनलाइन उपस्थित होगें।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में