Christmas 2023: क्रिसमस को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, प्रभु यीशु के जनमोत्सव पर सजने लगे चर्च और गिरजाघर
Christmas 2023: क्रिसमस को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, प्रभु यीशु के जनमोत्सव पर सजने लगे चर्च और गिरजाघर
Christmas 2023
प्रतीक मिश्रा, खंडवा।
Christmas 2023: आने वाली 25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी तरह क्रिसमस को लेकर खंडवा के चर्च तथा गिरजाघर भी सजने लगे हैं। जहां प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित सुंदर झांकियां का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गौशाला सहित प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी हुई घटनाओं को दर्शाया जाएगा। साथ ही 24 दिसंबर की रात 12:00 बजे के बाद विशेष प्रार्थना कर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाएगा।
Christmas 2023: खंडवा डायसिस के प्रबंधन से जुड़े जियो जोसेफ ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। रात में विशेष प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद सभी लोग एक–दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां देकर त्यौहार का आनंद लेंगे। चर्च में प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित झांकी भी सजाई जा रही है, जिसमें उनके जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं का चित्रण किया जाएगा।

Facebook



