MP News : शनिवार को BJP के ये 3 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, बुंदेलखंड से राहुल लोधी के नाम पर लगी मुहर
MP Assembly Election 2023: शनिवार की सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।
Controversial statement of National President of Karni Sena
भोपाल। मध्यप्रदेश शिवराज सरकार का आज शुक्रवार को भी मंत्रिमंडल का विस्तार थम गया है। यानि की आज भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा। ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और साथ बता दें कि शनिवार की सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।
इन तीन नेताओं के नाम पर लगी मुहर
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार रात को ही राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करने पहुंचे थे जिसके बाद सीएम शिवराज ने तीन नेताओं की सूची राज्यपाल के समक्ष रखी। इस सूची में बघेलखंड से राजेंद्र शुक्ल, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी का नाम तय हुआ है। ये तीनों नेता शनिवार को राजभवन में शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल लोधी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह ने गौरीशंकर बिसेन को फोन किया। गौरीशंकर बिसेन का नाम मंत्रिमंडल में आने के बाद कहा कि मेरे लिए 40 दिन काम करने के लिए काफी है।

Facebook



