प्रदेश में फैल सकता है यह खतरनाक संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने इतने जिलों को किया चिन्हित

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

The danger of polio infection in MP : भोपाल – एक ओर जहां कोरोना और मंकीपॉक्स ने पूरे देश में कोहराम मचा के रखा है तो वहीं इनके अलावा विभिन्न प्रकार के संक्रमण फैलते जा रहे है। कोरोना ने तो पूरे देश के लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त करके रखा ही था तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में पोलियो संक्रमण के तेजी से फैलने के संकेत मिल रहे है। मप्र के करीब 16 जिलों में एक बार फिर से पोलियो संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग 18 से 20 सितंबर तक 2 दिन का अभियान चलाने जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : MP Gangster Act : प्रदेश सरकार बढ़ाने जा रही गैंगस्टर एक्ट का दायरा, जुड़ सकती है ये नई धाराएं 

The danger of polio infection in MP : दरअसल, WHO के सूचकांक के मुताबिक प्रदेश के 16जिले भोपाल,इंदौर,ग्वालियर,विदिशा,सतना,कटनी,भिंड,दतिया,श्योपुर,मंदसौर,खरगोन,नरसिंहपुर,नीमच,निवाड़ी,टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा में एक बार फिर से पोलियो संक्रमण फैलने की आशंका है जिसके लिए इन जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवायजरी के मुताबिक इस समय देश के कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो के एक्टिव केस पाएं गए है इसलिए देश में भी वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियात बरतना जरूरी है। जिसके चलते मप्र के 16 हाई रिस्क जिलों में 18 से 20 सितंबर 2 दिन विशेष अभियान के तहत 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की ड्रॉप पिलाई जाएंगी।

read more : Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की “भारत जोड़ो” यात्रा की तैयारियां शुरू, दिग्विजय सिंह ने केरल में संभाला मोर्चा 

The danger of polio infection in MP : सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि वह अपने जिले में 0 से 5 साल तक के बच्चों की लाईन लिस्टिंग करें और आशा-उषा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओँ की मदद से ग्रामीण इलाकों में एक दिन में कम से कम 80 से 100 घर प्रति टीम और शहरी इलाकों में 110 से 125 घर प्रति टीम सर्वे का टारगेट रखे। साथ ही ऐसे इलाके जहां ईंट-रेत के भट्टे हो,मेले स्थल,झुग्गी-झोपड़ियों,घुमक्कड़ आबादी वाले स्थानों में पल्स पोलियो अभियान के तहत विशेष ध्यान दिया जाएं और टास्क फोर्स बनाकर 13 सितंबर से पहले कार्ययोजना में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए काम किया जाएं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें