मप्र के आगर मालवा जिले में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत

मप्र के आगर मालवा जिले में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत

मप्र के आगर मालवा जिले में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत
Modified Date: May 25, 2024 / 01:01 pm IST
Published Date: May 25, 2024 1:01 pm IST

आगर मालवा (मप्र), 25 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो भाई-बहनों समेत तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नलखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चल्दा गांव में हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की मृत्यु हो गई थी और अंतिम संस्कार के बाद कुछ महिलाएं लखुंदर नदी में स्नान करने गई थीं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ये तीन बच्चे भी उनके साथ थे, जब महिलाएं स्नान कर घाट पर लौटीं तो बच्चों को गायब पाया।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद बच्चों की तलाश शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि बाद में राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के कर्मियों ने बच्चों के शव बाहर निकाले।बच्चों की उम्र सात और आठ वर्ष थी।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना


लेखक के बारे में