छिंदवाड़ा में सिवनी-बैतूल स्पेशल यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे हुए अलग, कोई हताहत नहीं

छिंदवाड़ा में सिवनी-बैतूल स्पेशल यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे हुए अलग, कोई हताहत नहीं

छिंदवाड़ा में सिवनी-बैतूल स्पेशल यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे हुए अलग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: January 27, 2026 / 07:10 pm IST
Published Date: January 27, 2026 7:10 pm IST

छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश), 27 जनवरी (भाषा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिविजन में छिंदवाड़ा के पास मंगलवार को एक स्पेशल यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे अलग हो गए। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब सिवनी–बैतूल यात्री ट्रेन छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित चार फाटक के पास पहुंची।

छिंदवाड़ा के स्टेशन मास्टर हेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह करीब आठ बजे छिंदवाड़ा स्टेशन से बैतूल के लिए रवाना हुई थी।

उन्होंने कहा कि चार फाटक के पास पहुंचते ही जब ट्रेन रफ्तार पकड़ रही थी, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ यात्रियों से भरे तीन डिब्बे इंजन से अलग हो गए।

एक यात्री ने बताया कि अचानक हुए इस घटनाक्रम से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।

उन्होंने कहा कि कई यात्रियों ने झटके महसूस होने की बात कही, वहीं तेज आवाज के कारण कुछ देर के लिए ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

मीणा ने कहा कि ट्रेन की गति कम होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही रेलवे के करीब एक दर्जन तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में ‘कपलिंग सिस्टम’ में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

मीणा ने बताया कि कर्मचारियों ने तत्काल सुधार कार्य शुरू किया और सुरक्षा जांच के बाद डिब्बों को दोबारा जोड़ा गया।

उन्होंने कहा कि करीब आधे घंटे तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही और मरम्मत व जांच पूरी होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना करने की अनुमति दी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं ब्रजेन्द्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में