Mohan Cabinet ke Faisle: बुजुर्गों के लिए ‘सेवा भारती’ का तोहफा, 56 वृद्धों के रहने की होगी खास व्यवस्था, जाने मोहन कैबिनेट के बैठक के 5 बड़े फैसले

भोपाल में मोहन कैबिनेट की गणतंत्र दिवस के बाद पहली बैठक में विभिन्न विभागों की 15 योजनाओं को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, पांच वर्ष पूरे कर चुकी योजनाओं के क्रियान्वयन को भी हरी झंडी दी गई।

Mohan Cabinet ke Faisle: बुजुर्गों के लिए ‘सेवा भारती’ का तोहफा, 56 वृद्धों के रहने की होगी खास व्यवस्था, जाने मोहन कैबिनेट के  बैठक के 5 बड़े फैसले

Mohan Cabinet ke Faisle/ IMAGE SOURCE : X

Modified Date: January 27, 2026 / 06:49 pm IST
Published Date: January 27, 2026 6:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गणतंत्र दिवस के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक भोपाल में संपन्न। ।
  • विभिन्न विभागों की कुल 15 योजनाओं को स्वीकृति मिली
  • पांच वर्ष पूरे कर चुकी योजनाओं के क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी गई।

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आयोजित मोहन कैबिनेट की बैठक समाप्त हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के बाद यह मंत्रिमंडल की पहली बैठक थी।बैठक के समाप्त होते ही कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों की कुल 15 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। साथ ही, जिन योजनाओं के 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं, उनके क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी गई।

सेवा भारती पर विस्तार से चर्चा

बैठक के दौरान लंबे समय से प्रतीक्षित ‘सेवा भारती’ परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस पहल के माध्यम से अब बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें लगभग 34 कमरों में 56 वरिष्ठ नागरिकों के रहने का प्रावधान है।इसके साथ ही, क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भव्य ‘महाकाल महोत्सव’ का आयोजन संपन्न हुआ। खेल के क्षेत्र में भी बड़ा फैसला लिया गया है लो आगामी ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का आयोजन अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया जाएगा।

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला (Mohan Cabinet Decisions)

Mohan Cabinet ke Faisle: कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव हाल ही में पार्टी इकोनॉमिक फोरम की यात्रा से लौटे हैं और बैठक में उन्होंने मंत्रिमंडल के साथियों को इस यात्रा से जुड़े अनुभवों और निवेश से संबंधित संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीते दो-तीन वर्षों में मध्य प्रदेश को निवेश का प्रमुख डेस्टिनेशन बनाने में सफलता मिली है। बैठक में सेवा भारती योजना को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत लगभग 34 कमरे बनाकर 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। यह योजना लंबे समय से प्रस्तावित थी। इसके अलावा राज्य में महाकाल महोत्सव, विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों और खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन को भी मंजूरी दी गई, जिनकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे।

कैबिनेट में पचमढ़ी विकास योजना पर भी अहम चर्चा हुई। पिछले वर्ष पचमढ़ी नगर के विकास को लेकर निर्णय लिया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के कारण कुछ नदियों और नालों को लेकर समस्या आई थी। अब संशोधित स्वरूप में विकसित क्षेत्र परिवर्तन कर पचमढ़ी के विकास को फिर से अनुमोदन दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत पचमढ़ी पर्यटन को नए सिरे से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।इसके साथ ही टाइगर रिजर्व को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। मध्य प्रदेश में टाइगर की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे बफर जोन में घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए 390 करोड़ रुपये की सुरक्षा और प्रबंधन योजना को मंजूरी दी गई है।

युवाओं-बुजुर्गों-किसानों सभी के लिए खुशखबरी (Madhya Pradesh Cabinet Update)

Mohan Cabinet ke Faisle: जल संसाधन विभाग की दो बड़ी पूर्व परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी गई। इनमें दवा परियोजना की दाईं तरफ बागरा शाखा के माध्यम से ड्रिप इरीगेशन से सुहागपुर और बाबई तहसील को लिफ्ट कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं पिपरिया शाखा से सुहागपुर तहसील को पानी मिलेगा। इससे करीब 4200 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। नरसिंहपुर जिले में जहां वर्तमान में 71 प्रतिशत सिंचाई होती है, वह बढ़कर 80–81 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। यह परियोजना 200 करोड़ रुपये से अधिक की है।

कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों की कुल 15 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। साथ ही जिन योजनाओं के 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं, उनके क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री कृषक योजना पर भी चर्चा हुई, जिसके तहत 500 करोड़ रुपये का प्रावधान है और इसमें केंद्र सरकार से भी अनुदान मिलता है। वहीं राजस्व विभाग के राजस्व और कार्यालय व्यवस्था को सुधारने का निर्णय भी लिया गया।

न्हें भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..