रतलाम के पास टाइल्स से भरा ट्रक एक अन्य वाहन पर पलटा, तीन की मौत

रतलाम के पास टाइल्स से भरा ट्रक एक अन्य वाहन पर पलटा, तीन की मौत

रतलाम के पास टाइल्स से भरा ट्रक एक अन्य वाहन पर पलटा, तीन की मौत
Modified Date: January 13, 2026 / 11:25 am IST
Published Date: January 13, 2026 11:25 am IST

रतलाम, 13 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रतलाम-झाबुआ मार्ग पर ग्राम उंडवा के पास सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, टाइल्स से भरा एक ट्रक कोयला घाटी की चढ़ाई पर असंतुलित हो गया और पीछे आ रहे एक अन्य वाहन पर पलट गया। हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बिलपांक थाने के प्रभारी निरीक्षक अयूब खान ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे हादसे की सूचना मिली। झाबुआ से रतलाम की ओर आ रहा ट्रक चढ़ाई के दौरान नियंत्रण खो बैठा और पीछे अंडों की खाली ‘क्रेट’ लेकर आ रहे लोडिंग वाहन पर पलट गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ट्रक को वाहन पर से हटाने के लिए दो क्रेन और एक जेसीबी मशीन की मदद ली गई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में दबे तीनों शव बाहर निकाले गए और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाज (48), जफर (52) तथा अब्दुल हमीद (50) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं दिमो वैभव शोभना

शोभना


लेखक के बारे में