Jabalpur Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को टक्कर मारने के बाद अनिंयत्रित होकर पलटी कार, मां बेटे समेत तीन लोगों की मौत
Jabalpur Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक को टक्कर मारने के बाद अनिंयत्रित होकर पलटी कार, मां बेटे समेत तीन लोगों की मौत
Jabalpur Road Accident | Photo Credit: IBC24
- जबलपुर के शहपुरा रोड पर हुआ बड़ा सड़क हादसा
- मां समेत तीन लोगों की मौत, दो बेटे गंभीर घायल
- टक्कर के बाद SUV पलटी, चालक फरार
जबलपुर: Jabalpur Road Accident मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Jabalpur Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, हादसा पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहपुरा रोड पर हुई है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बेटों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इलाकज के दौरान एक अन्य महिला की भी मौत हो गई।
वहीं कार सवार युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि शकीला बानो अपने बेटे शोएब और रफीक के साथ बाइक पर सवार होकर शहपुरा की ओर जा रही थी। तभी ग्वारी गांव के समीप एक तेज रफ्तार SUV कार में उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेते हुए घटना की जांच और कार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



