MP Road Accident: प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, यहां बस पलटने से 25 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
MP Road Accident: प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, यहां बस पलटने से 25 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
Road Accident In UP
सिवनी/नर्मदापुरम: MP Road Accident मध्य प्रदेश में 3 अलग अलग सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोागें की मौत हो गई है। पहला सिवनी जिले का है। जहां एक कंटेनर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
MP Road Accident वहीं दूसरा हादसा नर्मदापुरम में हुई है। जहां एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है। ?
जानकारी के अनुसार, घटना देहात थाना क्षेत्र का है। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
वहीं तीसरा मामला कटनी का है। जहां एक बारातियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 25 लोग से अधिक बाराती घायल हो गए। जिसमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कुठला थाना क्षेत्र का है।

Facebook



