Seoni News : कुएं में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस, गांव में पसरा मातम
Three People died In Seoni : सिवनी के धूमा थाना क्षेत्र में पिता, पुत्र और बेटी की कुएं में गिरने के कारण मौत हो गई।
सिवनी : Three People died In Seoni : मध्य प्रदेश में आज हादसों का मंगलवार रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में आज कई बड़े हादसे हुए हैं। एक तरफ जहां रायसेन में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ राजगढ़ में एक पांच साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है। बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने का कार्य जारी है। वहीं अब सिवनी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Three People died In Seoni : मिली जानकारी के अनुसार, सिवनी के धूमा थाना क्षेत्र में पिता, पुत्र और बेटी की कुएं में गिरने के कारण मौत हो गई। तीनों अपने खेत जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ और तीनों कुएं में गिर गए। जब तक लोग उन्हें बचाने पहुंचे तीनों की मौत ही चुकी थी। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक साथ परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Facebook



