मध्यप्रदेश के शहडोल में दो जंगली हाथियों ने तीन ग्रामीणों को मार डाला

मध्यप्रदेश के शहडोल में दो जंगली हाथियों ने तीन ग्रामीणों को मार डाला

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 09:31 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 9:31 pm IST

शहडोल, 19 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में सोमवार को दो जंगली हाथियों ने अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान ले ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपसंभागीय अधिकारी (ब्यौहारी वन) रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि बेहारी तहसील मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सनौसी गांव में जंगली हाथियों ने उमेश कोल (40) को रौंदकर मार डाला, जबकि उसकी पत्नी पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने में सफल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी घटना में ब्यौहारी से करीब 27 किलोमीटर दूर धोंडा गांव में हाथियों ने देवगनिया बैगा (65) की हत्या कर दी। तीसरी घटना में दो हाथियों ने पास के कोलुहा-घटवा बारछ गांव में मोहन लाल पटेल (8) की जान ले ली। ये सभी घटनाएं सुबह छह और आठ बजे के बीच हुईं।’’

उन्होंने कहा,‘‘हाथी बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से भटक गए और बनास नदी के रास्ते संजय गांधी बाघ अभयारण्य क्षेत्र की ओर जा रहे थे। उसी बीच उन्होंने हमला किया। मृतकों के परिजनों को प्रारंभिक मुआवजे के रूप में 50,000-50,000 रुपये दिए गए हैं।’’

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने वन अधिकारियों को उन तीन व्यक्तियों की मौत की जांच करने का भी निर्देश दिया, जो तेंदूपत्ता (बीड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले पत्ते किया) एकत्र कर रहे थे।

संयोग से, राज्य सरकार द्वारा 13 मई को ऐसी घटनाओं को रोकने के मकसद से और हाथियों के प्रबंधन में सुधार के लिए 47.11 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद ये मौतें हुई हैं।

भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)